AIIMS में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू

By dnv md Jun 5, 2022 #Aiims CCU #PATNA AIIMS

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया कार्यारंभ

पटना एम्स को 25 एकड़ अतिरिक्त जमीन जल्द उपलब्ध कराएगी बिहार सरकार – मंगल पांडे




फुलवारी शरीफ ,अजीत।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी जिलों में 1000 करोड़ की राशि से अगले 5 वर्षों में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. पटना एम्स में आईसीयू में बेड की कमी के चलते मरीजों की भर्ती में होने वाली दिक्कतों व परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार जल्दी पटना में आसीयू ई एम आई आर सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाएगी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि पटना में ज्ञान व गंगा दोनों का दर्शन करने का अनुभव प्राप्त होता है. गौतम बुद्ध, चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती पर मेडिकल की पढ़ाई पूरा कर युवा चिकित्सक रिसर्चर ऐसी भारत का निर्माण की नींव रखेंगे जो पूरी दुनिया में एक मिसाल के रूप में साबित होगा. केंद्रीय मंत्री रविवार को पटना एम्स में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भारत के आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबों को स्वास्थ्य में काफी सुविधाएं मिली है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक मंत्री ने पटना एम्स में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने आवासीय परिसर पटना एम्स, एम्स पटना के शैक्षणिक खंड एवं एम्स पटना के नए सभागार का लोकार्पण किया.

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद डॉ संजय जायसवाल, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, मुख्य सचिव बिहार आमिर सुबहानी ,एम्स पटना के निदेशक डॉ सौरव वार्ष्णेय, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह समेत केंद्र और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पटना एम्स के तमाम फैकल्टी मौजूद रहे.

By dnv md

Related Post