फुलवारी में भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ कथित सेना जवान अरेस्ट
फुलवारी शरीफ,अजीत l पटना में बेउर थाना पुलिस ने गोली चलाये जाने की सूचना पर हरनीचक में की गई छापामारी में एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार जिंदा कारतूस और प्रयोग किया हुआ कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को सेना का जवान बता रहा था मगर जांच में कहीं भी उसके सेना में होने का प्रमाण नहीं मिला बल्कि जांच में यह बात सामने आई की इसका संबंध हथियार तस्करों से है और पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
इस संबंध में एएसपी फुलवारी शरीफ मनीष कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात बेउर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोली बारी कर रहा है. इस सूचना पर जब बेउर थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह हरनीचक पहुंचे तो एक व्यक्ति ने अपने घर पर गोली का निशान दिखाते हुए पुलिस को बताया कि इस घर से गोली चलाई जा रही थी पुलिस ने उक्त घर की तलाशी लिया तब पुलिस को वहां दो देशी कट्टा,एक रिवाल्वर,एक डीबीबीएल गन,12 बोर की 72 जिंदा गोली,32 की 64 जिंदा गोली मिसफायर की हुई कई गोली तीन दर्जन से अधिक खोखा रिवाल्वर का हॉलेस्टर गन क्लीनिंग रॉड बरामद हुआ। पुलिस घर से एक व्यक्ति चंचल ओझा को गिरफ्तार किया.
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि चंचल ओझा पिता अरविंद ओझा विशुनपुर थाना बधईला जिला रोहतास का रहने वाला है. यह अपने आप को आर्मी का जवान बताते हुए अमरनाथ में तैनातगी बता रहा है. इसने पुलिस को बताया कि यह भारतीय सेना में आर्म्स सेक्शन में अमरनाथ में चालक के पद तैनात है. एएसपी ने बताया कि इसके पास से सेना के जवान होने का कोई प्रमाण नहीं मिला. इसने दो हथियार का लाइसेंस उधमपुर जम्मू कश्मीर से होने की बात कही मगर लाइसेंस किसी का नहीं पेश कर सका. सेना में चालक ना होने का कोई प्रमाण नहीं मिलने के बाद जब पुलिस ने छानबीन किया तब पता चला कि इस का संबंध हथियार तस्कर से है और यह उनके लिए हथियार की तस्कतरी कर हथियार उपलब्ध कराता है. पुलिस को इसके तस्कर से संबंध होना का प्रमाण मिला हैे और उसे दिशा में पुलिस जांच कर रही है। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि यह बात साफ हो गई है कि यह हथियार की तस्करी करता है मगर पुलिस इसके सेना में होने के बात की जानकारी ले रही है अगर यह सेना में होगा तब इसके खिलाफ सेना से पत्राचार कर इसकी करतूत को बताया जायेगा. गिरफ्तार पूर्व में भी बेउर थाना से शराब मामले में जेल जा चुका है.
Ajeet