राज्यसभा के रास्ते संसद जाएंगी रंजीत रंजन

By pnc May 30, 2022 #pappu yadav #ranjeet ranjan

रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. इसमें जाप नेता पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन का नाम भी शामिल है. उन्हें छत्तीसगढ़ से प्रत्याशि बनाया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के बड़े नेता राजीव शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.




वहीं हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक और प्रमोद तिवारी के नामों का ऐलान किया गया है. राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं. 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.

राज्यसभा में कांग्रेस की आठ सीटें खाली हो रही है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, छाया शर्मा, विवेक तन्खा, अंबिका सोनी जैसे नेता शामिल हैं. वहीं, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, प्रमोद तिवारी, कुमारी सैलजा, संजय निरुपम, राजीव शुक्ला राज बब्बर जैसे कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की लंबी सूची थे, जो उच्च सदन में जाने के इंतजार में थे. इनमें से पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, विवेक तन्खा, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला को पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post