बिहार में शिक्षकों के 80 हजार पदों के लिए जल्द आएगी वैकेंसी

शिक्षा विभाग ने 30 जून तक मांगी हैं रिक्तियां

सातवें चरण की बहाली की नियोजन की प्रक्रिया से संबंधित व्यापक सूचना जुलाई के अंत तक




युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है जल्दी ही शिक्षकों की वैकेंसी आने वाली है. विभाग ने सातवें चरण में शिक्षक नियोजन शुरू करने के लिए 30 जून तक प्राथमिक और मध्य विद्यालय वार रिक्त पदों की जानकारी मांगी है. सातवें चरण का शिक्षक नियोजन शुरू करने के लिए आंदोलन भी चल रहा है. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि अगले चरण की तैयारी के लिए पत्र जारी कर दिया गया है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाए. इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि जुलाई के अंत या अगस्त शुरू में वैकेंसी आ जाएगी.

सातवें चरण की बहाली को लेकर प्राथमिक निदेशालय ने सभी डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया है. नियोजन की प्रक्रिया से संबंधित व्यापक सूचना जुलाई के अंत तक जारी कर दी जाएगी. जानकारी है कि 31 मार्च 2022 की स्थिति में स्कूल व नियोजन इकाईवार रिक्त पदों की गणना करनी है. डीईओ को रोस्टर बिंदु के क्लीयरेंस के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया है. पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निश्चित की गई है.छठे चरण के खाली रह गए 48 हजार सीटों को इसी वैकेंसी में जोड़ने की उम्मीद है. कुल मिलाकर 80 हजार रिक्त पदों पर वैकेंसी आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post