जुलाई में जारी होगा सातवें चरण की शिक्षक बहाली का विज्ञापन

इस वक्त की बड़ी खबर शिक्षा विभाग से आ रही है. एक तरफ पिछले कई दिनों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने उनके आंदोलन को देखते हुए आज आखिरकार आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है, जिसके अनुसार जुलाई के आखिरी सप्ताह में सातवें चरण की बहाली का विज्ञापन प्रकाशित हो जाएगा.

जी हां, शिक्षा विभाग सातवें चरण की बहाली को लेकर आज अपना रुख स्पष्ट कर चुका है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पटना नाउ को बताया कि विभाग सातवां चरण की बहाली की प्रक्रिया को लेकर गंभीर है और इसी वजह से हमने इसकी तैयारी का बिंदुवार रोस्टर जारी कर दिया है.




👆 बड़ी खबर 👆

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि छठे चरण में जिन नियोजन इकाइयों में एक बार भी काउंसलिंग नहीं हुई है वहां बहुत जल्द शेड्यूल जारी कर उसे भी पूरा कराया जाएगा और इस बीच उन सभी नियोजन इकाईयों से रिक्तियों के बारे में जानकारी मांगी गई है जहां नियोजन का काम पूरा हो चुका है. जिसे 25 जुलाई तक एक विशेष रूप से बनाए गए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

https://twitter.com/DipakKrIAS/status/1529829323070271490?t=vWpVEwZ0lriI8_7L1tPK4g&s=08

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शिक्षक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपना आंदोलन समाप्त करें और सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया का इंतजार करें.

pncb

By dnv md

Related Post