सेकेंड डोज से वंचित के लिए ये अवसर !

सेकंड डोज से वंचित 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा सुनिश्चित

कार्ययोजना तैयार कर ड्यू लाभार्थियों को किया जायेगा टीकाकृत
• कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर दिए निर्देश

आरा, 23 मई- कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण को सबसे सशक्त माध्यम माना जा रहा है. राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीके के सुरक्षाचक्र में लाने को प्रयासरत है. राज्य के कुछ जिलों में सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों के टीकाकरण की संख्या में कमी दर्ज की गयी है और इसे देखते हुए कार्ययोजना तैयार कर ड्यू लाभार्थियों को टीकाकृत करने की स्वास्थ्य विभाग की योजना है. इस संदर्भ में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर चयनित जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देश जारी किये हैं.





कार्ययोजना तैयार कर ड्यू लाभार्थियों को किया जायेगा टीकाकृत
जारी पत्र में बताया गया है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा “आजादी से अन्त्योदय तक”, अंतर्गत 90 दिन के अभियान के तहत राज्य के 5 वर्णित जिलों भोजपुर, कैमूर, नवादा, सीतामढ़ी एवं कटिहार में कोविड-19 टीके के द्वितीय खुराक से 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीकाकृत कर अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना निर्देशित है. जारी पत्र में निर्देशित है कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की सूचि आहरित कर सत्रवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया जाये तथा निर्धारित सत्र के पोषक क्षेत्र के अंदर आनेवाले सभी घरों का गृहभ्रमण कर ड्यू लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर द्वितीय खुराक लगवाना सुनिश्चित किया जाए.


यह है जिले की स्थिति
पत्र में संलग्न जिलावार सूचि के अनुसार भोजपुर जिले में 18 वर्ष और इससे ऊपर के 12,71,694 लाभार्थी द्वितीय डोज आच्छादन के लिए लक्षित हैं और इसके सापेक्ष में अभी तक जिले के 2,75,556 लोगों ने अपना दूसरा डोज का टीका लगवाया है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि जिनका दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है वे नजदीकी टीकाकरण सत्र पर आकार अपना टीका लगवा लें. जनमानस को यह समझने की जरुरत है कि कोविड का टीका लेकर वे अपने साथ अपने परिवार एवं समाज को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post