उच्च तकनीकों पर आधारित यातायात-प्रबंधन पटना में : कुमार रवि




नागरिकों के लिए संवेदनशील व्यवस्था का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

यातायात नियंत्रण, साईन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वाहन गति उल्लंघन संसूचन

स्वचालित नम्बर प्लेट पहचान तंत्र संस्थापित होगा

पटना के निवासियों के लिए एक सुरक्षित पर्यावरण विकसित करना

  • शहर में 30 स्थानों पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम
  • 15 स्थानों पर वैरिएवल मैसेज साईन बोर्ड
  • 50 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं इमर्जेन्सी कॉल बॉक्सेज
  • 10 स्थानों पर स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन
  • 25 स्थानों पर ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन
  • 5 स्थानों पर इन्व्यारनमेंटल सेन्सर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली
  • 1,244 की संख्या में सिटी सर्वेलेन्स सिस्टम
  • 220 कि.मी. में ओएफसी केवल नेटवर्क
  • 2,588 कैमरा को अधिष्ठापित किया जाना
  • सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मोबाइल ऐप
  • सम्पूर्ण कार्य चार चरणों में 14 जनवरी, 2023 तक पूरा

आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-अध्यक्ष, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कुमार रवि ने कहा है कि उच्च तकनीकों पर आधारित यातायात-प्रबंधन पटना जैसे महत्वूर्ण शहर के लिए अत्यावश्यक है. वे आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित एक बैठक में अध्यक्षीय संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना शहर पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी भारत के लिए द्वार (गेटवे) की भूमिका निभाता है. यहाँ उत्कृष्ट यातायात जीवन-सुरक्षा, आर्थिक वृद्धि, विकास एवं लोगों के जीवन-स्तर में सुधार लाने में उत्प्रेरक का काम करेगा. आयुक्त रवि ने कहा कि लोक-सुरक्षा सुनिश्चित करना हमसब का महत्वपूर्ण दायित्व है. सीसीटीवी-आधारित निगरानी (सर्वेलेन्स) तंत्र विकसित करने से इसमें काफी सहायता मिल सकती है.

इस बैठक में आयुक्त रवि के समक्ष पटना नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आईसीसीसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना में कैमरा एवं ओएफसी केबल के नेटवर्क अधिष्ठापन हेतु विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया. निगम की तरफ से एल एण्ड टी कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा यातायात नियंत्रण, साईन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वाहन गति उल्लंघन संसूचन, स्वचालित नम्बर प्लेट पहचान तंत्र संस्थापित करने में प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि शहर में 30 स्थानों पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस), 15 स्थानों पर वैरिएवल मैसेज साईन बोर्ड (वीएमडी), 50 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं इमर्जेन्सी कॉल बॉक्सेज (ईसीबी), 10 स्थानों पर स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी), 25 स्थानों पर ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) तथा 5 स्थानों पर इन्व्यारनमेंटल सेन्सर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली संस्थापित किया जाना है. 1,244 की संख्या में सिटी सर्वेलेन्स सिस्टम लगाया जाना है. इसके साथ ही 220 कि.मी. में ओएफसी केवल नेटवर्क बिछाया जाना है. कार्य के स्कोप के अनुसार कुल 2,588 कैमरा को अधिष्ठापित किया जाना है. सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मोबाइल ऐप विकसित किया जा रहा है. सम्पूर्ण कार्य चार चरणों में 14 जनवरी, 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

आयुक्त रवि ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपर्युक्त कार्यों को करने का निदेश दिया. उन्होंने स्थानों को निर्धारित करने में यातायात के दृष्टिकोण से व्यस्त जगहों पर विशेष ध्यान देने को कहा. आयुक्त रवि ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम-सह- प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लि0 अनिमेष कुमार पाराशर को योजनाबद्ध ढंग से एवं ससमय कार्य सम्पन्न कराने का निदेश दिया.

आयुक्त रवि ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य सीसीटीवी-आधारित निगरानी (सर्वेलेन्स) तंत्र द्वारा पटना के निवासियों के लिए एक सुरक्षित पर्यावरण विकसित करना है. इन्टेलिजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है. इसके चार प्रमुख घटक हैंः सुरक्षा, अनुशासित यातायात, नागरिक-केन्द्रित सेवाएं तथा सुदृढ़ सम्पर्कता. आयुक्त श्री रवि ने कहा कि उत्तम तकनीकों के इस्तेमाल से यातायात सुगम किया जा सकता है. मानव व्यवहार, समूह-व्यवहार, महिला सुरक्षा सहित विधि-व्यवस्था संधारण में भी इसका काफी प्रयोग है. आयुक्त रवि ने कहा कि नागरिकों के लिए संवेदनशील व्यवस्था का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सूचना प्रौद्योगिकी एवं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस का उपयोग इसमें काफी सहायक सिद्ध हो सकता है.

 इस अवसर पर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम-सह- प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लि0 अनिमेष कुमार पाराशर, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्व नारायण यादव, उप निदेशक आईपीआरडी लोकेश कुमार झा, स्मार्ट सिटी लि. के प्रतिनिधियों सहित अन्य भी उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post