राज्य सरकार का नहीं है इन अभ्यर्थियों पर ध्यान
आँखे मूँद कर बैठे हैं अधिकारी
भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी
पटना में पिछले 15 दिनों से सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर सीटीईटी और बीटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी है. शुक्रवार से प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर चले गये हैं और सरकार से सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि जारी करने की मांग की है. बिहार में शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली स्थगित है. इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में सीटीईटी और बीटीईटी उतीर्ण सैकड़ों अभ्यार्थी पिछले 14 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाए. अभी तक सरकार की तरफ से शिक्षक बहाली को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. अब आज से अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.भूख हड़ताल पर बैठने वालों में गोपाल, निशा चौधरी, भाई दिनेश, गुंजन और रितु शामिल है.
भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अपनी नियोजन की मांग कर रहे इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांग पर विचार करें और शिक्षक नियोजन की तारीख की घोषणा करें. संघ की प्रदेश अध्यक्ष विनीता ने बताया कि वे लोग गांधीवादी तरीके से तब तक सरकार से अपनी मांग करेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी ना हो जाती है.
अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इन अभ्यर्थियों ने अबतक हवन, मुंडन, भिक्षाटन और अर्धनग्न प्रदर्शन किया है. अब ये भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनकी मुख्य मांगों में सातवें चरण के प्राथमिक नियोजन की तारीख की घोषणा, बहाली प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करना, बहाली प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा सेंट्रलाइज्ड करना है.
PNCDESK