मनेर शरीफ में सूफी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन : डॉ चंद्रशेखर




बारह जून को मनेर शरीफ में सूफी महोत्सव का आयोजन  

ससमय तैयारी के लिए डीएम ने किया सोलह कोषांगों का गठन

पर्यटन के दृष्टिकोण से मनेर शरीफ का बड़ा महत्व

विश्व प्रसि़द्ध मनेर शरीफ, पटना में दिनांक 12 जून को सूफी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा इसके भव्य आयोजन के लिए कोषांगों का गठन किया गया है. साथ ही उप विकास आयुक्त को वरीय नोडल पदाधिकारी तथा अपर जिला दण्डाधिकारी, सामान्य को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन को मेला दण्डाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसके अतिरिक्त नजारत उप समाहर्ता एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए नामित किया गया है. डीएम डॉ. सिंह ने सूफी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु 16 कोषांगों का गठन किया है.

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इन कोषांगों के साथ सम्बद्ध पदाधिकारियों को सभी अपेक्षित कार्य को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक समन्वय कायम रखते हुए प्रदत्त दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा है. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि मनेर शरीफ पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यह सूफी आकर्षण का एक विश्व प्रसिद्ध केंद्र है. सूफी विचारों के आदर्शों से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए प्रशासन ऐसे महोत्सवों का समय-समय पर आयोजन करता है. उन्होंने कहा कि सूफी महोत्सव, 2022 का भव्य आयोजन किया जाएगा. डीएम डॉ. सिंह ने आम लोगों से सूफी महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

PNCDESK

By pnc

Related Post