चित्रकार राकेश दिवाकर के निधन से ललित कला अकादमी में भी छाया शोक

राकेश कुमार दिवाकर ( फाइल फोटो)

पटना, 19 मई. चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर के निधन से कला के क्षेत्र में मायूसी छा गई है. उनके निधन से न सिर्फ भोजपुर जिला बल्कि शाहाबाद और प्रदेश के लोग भी सदमे में हैं. बिहार राज्य के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकार तथा कला शिक्षक राकेश कुमार दिवाकर के अकस्मिक निधन से बिहार का कला जगत विचलित है. बुधवार को सुबह उनके निधन की खबर से जहां सोशल मीडिया पर दिनभर हलचल रहा वही बिहार ललित कला अकादमी में भी एक शोक सभा आयोजित की गयी. अकादमी के सभी कर्मियों ने इनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा बिहार ने अपने लाल को खो दिया है,जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है. कला के विभिन्न विद्याओं पर उनकी काफी पकड़ थी.

मौन रहकर शांति की प्रार्थना करते ललित कला अकादमी के सदस्य

दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए उपस्थित सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर दीपक कुमार, सूरज कुमार, देवपूजन कुमार, ओमकार नाथ, विजय कुमार, मिथिलेश कुमार, चन्दन कुमार कुमारी शिल्पी रानी, मन्दु कुमार, सुरेन्द्र राम के साथ बड़ी संख्या में कलाकार एवं कला प्रेमी उपस्थित थे.




PNCB

Related Post