राष्ट्रीय जनता दल की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आज पटना में हो रही है. इस बैठक में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस महत्वपूर्ण संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, भोला यादव,वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह, तनवीर हसन, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी , कुमार सर्वजीत शामिल होंगे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी फैसला लेने को अधिकृत किया जाएगा. पार्टी कार्यालय में शाम 4:00 बजे होने वाली राजद संसदीय दल की बैठक में लालू यादव को अधिकृत किए जाने की संभावना है.
इन नामों की है चर्चा
बिहार में राज्यसभा चुनाव 10 जून को होगा और इसमें कम से कम दो सीटें राजद के खाते में आएंगी. सूत्रों के मुताबिक डॉ मीसा भारती का फिर से राज्यसभा जाना तय है. बाकी बची एक सीट के लिए कई उम्मीदवार लाइन में हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम भी शामिल हैं. इनमें मुंबई से पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल है.
pncb