जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 29 मई 2022 को
आरा,16 मई. अगर आप तैराक हैं तो आपके लिए ये खबर खास है क्योंकि राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2022 इस महीने के 29 तारीख यानि कि 29 मई को होने जा रहा है, इसकी जानकारी भोजपुर तैराकी संघ के सचिव नर्वदेश्वर शुक्ल ने पटना नाउ को दी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जो जिला के तैराक भाग लें सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिला में कोई भी मानक तरण-ताल नहीं है इसलिए जिला तैराकी प्रतियोगिता नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही करोना का भी भय भी इस प्रतियोगिता का एक बड़ा बाधक है.
तैराकों के लिए उनकी समस्या इसी बात से समझी जा सकती है कि जिले में एक अदद साफ तलाब तक नहीं है.बच्चों को तैराकी के लिए जो भी है खुद से ही करना है.
फिर भी यदि बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन 25.05.2022 संध्या तक करा सकते हैं. यह राज्य तैराकी संघ की निणर्य है. संघ ने तैराको के लिए 9931091984 और 9525273741 नंबर जारी किया है ताकि तैराकी से जुड़े बच्चे अपने जिज्ञासाओं को शांत कर सके.
प्रतिभागी जान लें ये बात :
जूनियर एवं सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में होगी. ग्रुप-1, ग्रुप-2 और ग्रुप-3.
ग्रुप-01: 15 से 17 वर्ष.
जिसका जन्म साल 2005,2006 और 2007 का हो.
ग्रुप-02 : 12 से 14 साल के लिए,
जिसका जन्म साल 2008,2009 और 2010 वर्ष में हुआ हो वे इसमें भाग ले सकते हैं.
ग्रुप-03 : 10 से 11 साल.
जिसका जन्म 2011,2012 में हुआ हो.
प्रतियोगिता 29 मई 2022 (रविवार) को प्रातः 08 बजे से डी.पी.एस. दानापुर के मानक तरण-ताल में होगी.
इस राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयनित तैराकों को राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट