पटना, 16 मई 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भगवान बुद्ध की 2566वीं जयंती के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क में भगवान बुद्ध, बोधिवृक्ष एवं आनंद बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना की. बौद्ध भंते ने मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना कराई. मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि के सामने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की परिक्रमा की और ध्यान किया. उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए मंगल कामना की तथा राज्य एवं देश की सुख समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की. मुख्यमंत्री को बौद्ध भंते द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क में प्रतिस्थापित बुद्ध की प्रतिमा तथा बोधगया का बोधिवृक्ष तथा श्रीलंका के अनुराधापूरम से लाये गए वृक्ष की पूजा अर्चना करायी गई.
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने कास्ट सेंसस को बड़ा मुद्दा मानते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में जल्द फैसला करने की मांग की है. विपक्ष की मांग को लेकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और सभी दल मिलकर इस बारे में फैसला करेंगे कि किस तरीके से बिहार में जातीय जनगणना कराई जाए.
जातिगत जनगणना के संबंध में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर एक बार ऑल पार्टी मीटिंग की जाएगी. सभी दलों के लोग इस पर अपना सुझाव देंगे. उसके बाद फाइनल रुप देकर इसे कैबिनेट से स्वीकृति लेकर आगे काम किया जाएगा. ऑल पार्टी मीटिंग के लिए जल्द ही सभी दलों से एक तिथि तय की जाएगी. बैठक में एक-एक चीजों पर चर्चा कर सभी कुछ तय किया जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना किस प्रकार किया जाएगा इस पर चर्चा होगी. जातीय जनगणना ठीक प्रकार से हो उसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया जाएगा. सभी दलों के सुझाव पर सरकार एक अंतिम नियम बनाकर उस पर आगे काम करेगी. मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो आपलोगों को पता चल जाएगा.
सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात पर
इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग तथा 7 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुँचकर बौद्ध शिला तथा बोधिवृक्ष की पूजा अर्चना की.
pncb