भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने महिला एवं पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का किया आयोजन
पटना को विजेता एवं भागलपुर बनी उपविजेता
खेल से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है : पूर्व सांसद आर के सिन्हा
जयंती पर महिला एवं पुरूष मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि –नितिन नवीन
खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करना ही भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का एक मात्र लक्ष्य-सतीश के राजू
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक श्रद्धेय नवीन सिन्हा जी के जयंती पर पाटलिपुत्रा खेल परिसर में दो दिवसीय महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने श्रद्धेय नवीन सिन्हा जी के जयंती के अवसर पर महिला एवं पुरूष मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया है. आज के खेल में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.
उक्त अवसर पर भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा जी ने कहा की स्व नवीन सिन्हा जी जनता के बीच काफी लोकप्रिय नेता थे हर जाति धर्म के लोग उन्हें अपना नेता मानते थे और आज उनके 72वें जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन करना काफी सराहनीय है. मुक्केबाजी समाज के सबसे पुराने खेलों में से एक है और इस खेल से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है.
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की श्रद्धेय नवीन सिन्हा जी ने बिहार में भाजपा को सींचने का कार्य किया है वो एक कुशल संगठनकर्ता थे आज बिहार में भाजपा को इतना मजबूत बनाने में श्रद्धेय नवीन सिन्हा जी का बहुत बड़ा योगदान है. सयोजक राजू ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान के लिए संकल्पित है और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करना ही भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का एक मात्र लक्ष्य है.
प्रतियोगिता परिणाम
सीनियर पुरुष
67-71 किलो ग्राम
राजन कुमार (भागलपुर)- गोल्ड
अरविंद कुमार (रोहतास)- सिल्वर
75-81 किलो ग्राम
शुभम वत्स (समस्तीपुर)- गोल्ड
निशांत सिंह (पटना) – सिल्वर
60 – 63.5 किलो ग्राम
अमरजीत कुमार (पटना) – गोल्ड
शानू कुमार (भागलपुर)- सिल्वर
54 – 57 किलो ग्राम
सैफ अली (कटिहार)- गोल्ड
राजू कुमार (रोहतास)- सिल्वर
57 – 60 किलो ग्राम
विकाश कुमार (भागलपुर)- गोल्ड
सोनू कुमार (बांका) – सिल्वर
48 -51 किलो ग्राम
बादल कुमार (मुंगेर) – गोल्ड
साहिल कुमार (बांका) – सिल्वर
यूथ मेन फाइनल
54 – 57 किलो ग्राम
चंद्रा सिंह (अरवल) – गोल्ड
आदित्य तिवारी (पटना)- सिल्वर
48- 51 किलो ग्राम
मनीष निराला (अरवल)- गोल्ड
आयुष राज (पटना)- सिल्वर
63.5 – 67 किलो ग्राम
पूस्प नयन (पटना) – गोल्ड
विश्वजीत कुमार (मुंगेर) – सिल्वर
71 – 75 किलो ग्राम
सक्षम (पटना) – गोल्ड
अमित कुमार (अरवल) – सिल्वर
बेस्ट बॉक्सर विकास कुमार भागलपुर,बेस्ट बॉक्सर महिला मुस्कान कुमारी,पटना।
इस अवसर पर बिहार मुक्केबाजी एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय समेत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के महिला खेल संयोजिका मनीषा, सह संयोजक मुकेश पासवान,बीरेन्द्र कुमार,प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,आनंद सिन्हा, विकाश सिंह,जयप्रकाश मेहता,आनंद मिश्रा,सुमित श्रीवास्तव, सुमित झा,अखिलेश लूलन,मनीष सिन्हा सहित अनेको लोग उपस्थित थे.
PNCDESK