दो दिन तक विश्वेश्वरैया भवन में नो एंट्री

विश्वेश्वरैया भवन में दो दिन प्रवेश निषिद्ध रहेगा

आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह- सचिव,भवन निर्माण विभाग कुमार रवि ने विश्वेश्वरैया भवन, पटना में दिनांक 12 मई एवं 13 मई, 2022 को प्रवेश निषिद्ध कर दिया है. इस भवन में आज आग लग जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह- सचिव,भवन निर्माण विभाग कुमार रवि ने यह आदेश दिया है.




ऐसे में विश्वेश्वरैया भवन स्थित कार्यालयों के कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी विश्वेश्वरैया भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा.

भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली उन्होंने कहा कि दुर्घटना से सीख लेते हुए आग बुझाने के उपायों पर और गंभीर प्रयास करना होगा.

बता दें कि आज सवेरे विश्वेश्वरैया भवन के पांचवें एवं छठे तल पर आग लग गई. आपदा प्रबंधन विभाग तथा अग्निशमन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश की है. दावा किया जा रहा है कि आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post