EOU की धरपकड़ तेज, अबतक चार गिरफ्तार

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की धरपकड़ तेज हो गई है. आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ के आधार पर अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच अब भी जारी है.

बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं-20/2022, दिनांक 09.05.2022, धारा-420/467/468/ 120(बी) भा0द0वि0, 66 आई0टी0 एक्ट एवं धारा-3 / 10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-1981 दर्ज किया गया है.




ईओयू के मुताबिक अबतक के अनुसंधान एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ के क्रम में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अनुसंधान दल द्वारा निम्नांकित व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है :

जय वर्द्धन गुप्ता, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बड़हरा, जिला – भोजपुर, डॉ योगेन्द्र प्रसाद सिंह, पे० स्व० गोपाल जी सिंह, सा० – बखोरापुर, थाना-बड़हरा, जिला – भोजपुर, वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरइंटेण्डेंट, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा, सुशील कुमार सिंह, पे० स्व० हरिवंश सिंह, सा० – हरिजी का हाता, थाना- नवादा, जिला – भोजपुर, वर्तमान व्याख्याता सह कंट्रोलर, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा और अगम कुमार सहाय, ग्राम – फरना, थाना- बड़हरा, जिला- भोजपुर, व्याख्याता सह सहायक सेंटर सुपर इंटेण्डेंट, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा.

आर्थिक अपराध इकाई जिस तेजी से मामले की जांच कर रही है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ई ओ यू बीपीएससी पेपर लीक कांड का खुलासा कर सकती है.

pncb

By dnv md

Related Post