पहला प्री-मॉनसून चक्रवात बंगाल की खाड़ी में सक्रिय
कई जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट भी जारी
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज
बिहार में गर्मी से लोगों को थोड़ी-बहुत राहत जरूर मिली है. दरअसल, ये चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. बिहार के कुछ इलाकों में इसका असर भी दिख रहा है. हवा की रफ्तार 20-30 किमी प्रति घंटे रहेगी. अगले शुक्रवार तक राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ छीटें पड़ने और मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है.बंगाल की खाड़ी में आया तूफान ‘असानी’ चक्रवात में बदल चुका है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के मौसम पर इसका आंशिक असर ही दिखेगा. लेकिन पुरवा के प्रभाव से गर्मी से राहत मिलेगी. इसके असर से राज्य में एक हफ्ते तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
इस साल का पहला प्री-मॉनसून चक्रवात बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है. श्रीलंका के वैज्ञानिकों ने इस तूफान को असानी नाम दिया है. ये चक्रवात सीधे तौर पर तो बिहार को प्रभावित नहीं कर रहा लेकिन 11 और 12 मई को राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में आंधी-पानी का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में गरज-तड़क के साथ आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक असानी का असर ओडिशा, आंध्र प्रदेश के साथ ही झारखंड के कुछ हिस्सों में दिखेगा. आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होगी. हालांकि बिहार में इसका कोई खास असर नहीं दिखेगा, मौसम खुशनुमा बना रहेगा. पहले ही राज्य के उत्तरी हिस्से में बारिश सक्रिय है. असानी तूफान भारत के तटवर्ती क्षेत्रों की तरफ 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. अगले एक-दो दिनों में तूफान की सक्रियता में तेजी आएगी.
PNCDESK