मिक्स मीडिया में अनीता के बनाए चित्र योगिनी के लिए पुरस्कार
ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर की चित्रकला प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में देशभर से 258 कलाकृतियाँ हुईशामिल
53 स्टूडेंट केटेगरी से 47 प्रविष्टियों का चयन
प्रोफेशनल केटेगरी 10 प्रोफेशनल आर्टिस्ट और 12 स्टुडंट आर्टिस्ट को इएफएसी
पुरस्कार या सम्मान प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास के साथ लगातार काम करना और प्रदर्शनियों में शिरकत करना काफी नहीं होता है इसके लिए अपने आप को ख़ास रूप से तैयार करना पड़ता है जिसके सहारे हम प्रतियोगिता में बेहतर काम दिखा सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले काफी विचार कर के किसी पेंटिंग का चयन किया जान चाहिए जो लोगों के मन मस्तिष्क में दिखते ही छा जाए. ये बातें पटना की आर्टिस्ट अनीता कुमारी ने ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में बिहार की ओर से पुरस्कार जीतने के बाद कही. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में बिहार को सम्मान मिलना एक गौरव की बात होती है.अनीता की पेंटिंग को राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने से अनीता बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश यही होगी की अपने कला को अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक ले जाऊं जिससे बिहार की भागेदारी बढे.
राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले 10 प्रोफेशनल आर्टिस्ट और 12 स्टुडंट आर्टिस्ट को इएफएसी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा. जोधपुर में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से 258 कलाकृतियाँ शामिल हुई थी. प्रदर्शनी के लिए प्रोफेशनल केटेगरी से 53 व स्टुडंट केटेगरी से 47 प्रविष्टियों का चयन किया गया. इसके अलावा इफएसी के सृजन सम्मान के लिए विशिष्ट कलाकार विद्यासागर उपाध्याय का चयन किया गया है. निर्णायक के रूप में विश्वकर्मा आचार्य, वेनुगोपाल वीजी व यतीश कासरगोड शमिल थे. सभी विचारकों ने एक-एक कलाकृतियों का अनुध्यान करते हुए जि समस्त नियमों के साथ सृजनशीलता तथा नूतनता के आधार पर विजेताओं का नाम घोषित किया. प्रोफेशनल केटेगरी में राकेश कुमार सोनी, भोपाल (श्रेष्ठ कला पुरस्कार); अर्चना जेना, उड़ीसा (श्रेष्ठ छवि पुरस्कार); लखविंदर सिंह, चंडीगढ़ ( श्रेष्ठ ग्राफिक पुरस्कार), हाइली कमांडेड पुरस्कार शिल्पी देवव्रत दे (जोधपुर), नीरजा चांदना पीटर्स (नई दिल्ली), अनीता कुमारी (पटना), सरोज रानी (वाराणसी), अत्तरी चेतन (बेंगलुरु), ज्योतिर्मय दलपति (बेंगलुरु), प्रवीण खेर (भोपाल) तथा स्टूडेंट केटेगरी में लोहित पट्टर, बेंगलुरु ( श्रेष्ठ कला पुरस्कार); बिभु रंजन मोहंती, हरयाणा ( श्रेष्ठ छवि पुरस्कार); मिनाक्षी नायक, उड़ीसा (श्रेष्ठ ग्राफिक पुरस्कार), हाइली कमांडेड पुरस्कार शिल्पी सत्य प्रकाश स्वाई (केंद्रापाड़ा), साहिल कुमार (खैरागढ़), दिलीप देवीदास कोसोड़े (मुंबई), नवमिता मजूमदार (कोलकता), दानिश खान (चंडीगढ़), प्रणाली केतन दिघे (मुंबई), जी प्रमुख भट (बेंगलुरु), गीतांजलि साहू (बालेश्वर) अग्रिम अग्रवाल (जोधपुर) का चयन किया गया है. अध्यक्ष प्रदीप्त किशोर दास ने बताया की प्रदर्शनी 19 से 22 मई तक चलेगा. समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
PNCDESK