सरकार वसूलती है 30% सरचार्ज तो कैसे होंगे पेट्रोल डीजल के दाम कम

By pnc Apr 29, 2022




बिहार की जनता को पेट्रोल-डीजल पर राहत नहीं
पीएम  के आग्रह पर वित्त मंत्री ने कहा- हम नवंबर में ही कम कर चुके हैं वैट

फिलहाल बिहार में लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों से मूल्य वर्धित कर वैट  कम करने का आग्रह किया था. इसके जवाब में राज्य के वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम  तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि फिलहाल बिहार सरकार वैट कम नहीं करेगी. डिप्टी सीएम  तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नवंबर में केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद बिहार सरकार की तरफ से तत्काल पेट्रोल और डीजल में वैट कम कर दिया गया था. इससे केंद्र के अलावा राज्य स्तर पर डीजल 3.90 रुपए और पेट्रोल में 3.20 रुपए सस्ता हुआ था. इस पर बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, जेनरल सेक्रेटरी ब्रिजेंद्र सिन्हा कहते हैं कि सरकार की तरफ से 30% सरचार्च वसूलने के कारण दाम कम नहीं हो पा रहे हैं.


गुरुवार को पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.6 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. नवंबर से लेकर अभी तक डीजल की कीमत में 9.7 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 10.33 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है. यह कीमत नवंबर की कीमत से भी ज्यादा है जब इसमें राहत दी गई थी. तब पेट्रोल की कीमत 113 रुपए प्रति लीटर थी और डीजल की कीमत 105 रुपए प्रति लीटर थी. राहत के बाद यह घटकर क्रमश: 105 रुपए प्रति लीटर और 91.9 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.
तेल कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक बिहार सरकार पेट्रोल पर लगभग 25% और डीजल पर लगभग 19 % वैट  लेती है. ये अन्य राज्यों से कम है. इसके बाद भी उत्तर प्रदेश से डीजल की कीमत लगभग 6 रुपए अधिक है तो झारखंड से पेट्रोल की कीमत ज्यादा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post