नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर

बिहार में हाल में नियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश जारी किया है और नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करने को कहा है.

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर

प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश दिया है कि जिन नवनियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन हो चुका है उन्हें वेतन भुगतान किया जाए. बिहार में छठे चरण के तहत 90762 उपलब्ध पदों में से करीब 42000 शिक्षकों का चयन हुआ और उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उनकी जॉइनिंग कराई जा चुकी है. पहली बार नियुक्ति पत्र 23 फरवरी को दिया गया और विशेष काउंसलिंग में चयनित करीब 900 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 18 अप्रैल को दिया गया है.




जानकारी के मुताबिक जो शिक्षक ज्वाइन कर चुके हैं उन्हें स्टेट बैंक में अपने अकाउंट की और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अपने स्कूल के जरिए नियोजन इकाई (मांगे जाने पर) को उपलब्ध करानी है ताकि वेतन भुगतान आसानी से हो सके.

pncb

By dnv md

Related Post