आरा में मनाया गया भाकपा माले 53 वां स्थापना दिवस

By pnc Apr 22, 2022

शहीद साथियों की याद में 1 मिनट का मौन




आज भाकपा माले 53 वां स्थापना दिवस आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 महादेवा मगहिया टोली में मनाया गया. सर्वप्रथम झंडा तोलन कर जनवादी क्रांति में शहीद साथियों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया और भाकपा माले जिंदाबाद, जनवादी क्रांति में शहीद साथियों अमर रहे, नक्सलबाड़ी नहीं मरा है नहीं मरेगा, नक्सलबाड़ी लाल सलाम जैसे नारे लागाये गए.

स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नेता अधिवक्ता वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता और बंटी ने कहा कि भाकपा माले का 53 वां वर्षगांठ है और आज ही के दिन पार्टी का स्थापना हुआ था आज है विश्व के महान नेता कॉमरेड लेनिन का 152 वां जन्मदिवस की है. पार्टी स्थापना काल से हैं भाकपा माले गरीब गुरबा छात्र नौजवान किसान मजदूर व्यवसाई प्रगतिशील बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक समुदाय महिलाओं के सम्मान के सवाल पर लगातार लड़ती रही है. गंगा जमुनी तहजीब के लिए सामाजिक न्याय के लिए समानता के लिए इसमें भाकपा माले के हजारों हजार कार्यकर्ता और नेता इसके लिए शहीद हो गए और आज लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ शिक्षा रोजगार खेती-किसानी  निजी करण के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है और भाकपा माले और वामपंथी ताकतों को मजबूत करने का आह्वान किया .

स्थापना दिवस में शामिल प्रमुख लोगों में अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी( वार्ड पार्षद) लाल बाबू, राम दीपू राम प्रेम कुमार,  रमेश राम, बिंदेश्वरी राम, रवि राम, हीरामन राम,शंभू कुमार सुनील कुमार राम, सुजीत कुमार राम, मोहम्मद दानिश, बिट्टू सहित दर्जनों पार्टी सदस्य व समर्थक शामिल हुए.

आरा से ओपी पाण्डेय

By pnc

Related Post