इस वक्त की बड़ी खबर शिक्षा विभाग से आ रही है. शिक्षा विभाग ने आखिरकार वर्ष 2017 से 20190बैच में b.ed करने वाले वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों को छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में आवेदन करने की अनुमति दे दी है जो वर्ष 2011 में एसटीइटी पास कर चुके हैं.
ऐसे अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी कि उन्हें अगर छठे चरण में मौका नहीं मिला तो उनकी उम्र सीमा खत्म हो जाएगी और वह भविष्य में सरकारी शिक्षक के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. छठे चरण में 32714 पदों पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2022 को खत्म होनी थी लेकिन इसके पहले ही पटना हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर दिया कि छठे चरण में ही ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया जाए जो b.ed नहीं करने की वजह से वर्ष 2019 में छठे चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन नहीं कर पाए थे. अब शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है और इसके मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने 2011 में एसटीइटी की परीक्षा पास की और वर्ष 2019 में 26 सितंबर 2019 तक b.ed डिग्री ले चुके हैं वह आवेदन कर सकेंगे हालांकि अभी आवेदन के लिए शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.
pncb