‘बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील खाएं एचएम’

अब हेडमास्टर को अपने स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील खाना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों को इस बाबत निर्देश जारी किया है. राज्य के प्रारम्भिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बड़ी ये बड़ी पहल की है. आदेश के मुताबिक अब बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर विद्यालय के प्रधानाचार्य भी दोपहर का वही भोजन करेंगे जिसे बच्चे खाएंगे. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना कि वह भी पंक्ति में बैठ कर बच्चों के साथ खाएँ ताकि अपनत्व की भावना जागृत हो सके.

जारी आदेश के अनुसार एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्रमवार विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव, सदस्य और बच्चों के अभिभावक भी कतार में बैठकर भोजन करेंगे. इतना ही नहीं अपर मुख्य सचिव जिलों के शिक्षा महकमे से जुड़े अधिकारियों के लिए भी आदेश जारी किया है कि वे जब भी एमडीएम के तहत भोजन का निरीक्षण करने स्कूलों में जाएं, दोपहर परोसने के 30 मिनट पूर्व उसे चखा जाए का भोजन बच्चों के साथ जरूर करें.




pncb

By dnv md

Related Post