प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विस दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को करेंगे सम्मानित
स्टार्टअप जोन, चनपटिया के अभिनव प्रयोग के लिए मिलेगा सम्मान
टेक्सटाइल एंड एपैरल, फुटवेयर, बंबू एंड क्राफ्ट से जुड़े लोगों का किया स्कील मैपिंग
बिहार के पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सम्मानित करेंगे. उन्हें सिविल सर्विस दिवस पर इनोवेशन के क्षेत्र में यह सम्मान मिलेगा. प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को सिविल सर्विस दिवस पर स्टार्टअप जोन, चनपटिया के अभिनव प्रयोग के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार को सम्मानित करेंगे.
वर्ष 2020 में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने पर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घर वापस लौटे कामगारों के द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से जिले में प्रारंभ किये गए स्टार्टअप जोन चनपटिया के कारण सफलता की कहानी में एक और अध्याय जुड़ गया है. दरअसल लॉकडाउन में 80 हजार से ज्यादा कामगारों की जिले में घर वापसी हुई थी. यह सभी अपना घर-बार छोड़कर अन्य राज्यों में मजदूरी करते थे. मगर लॉकडाउन के कारण आजीविका छीन जाने पर यह अवसाद और परेशानी में वापस आए थे. क्वारंटाइन कैंप में 14 दिन रहने के दौरान जिला प्रशासन द्वारा उनके स्किल मैपिंग कराई गई और जिले में उद्यम स्थापित करने हेतु सुझाव लिए गए.
स्किल मैपिंग के दौरान मुख्य रूप से टेक्सटाइल एंड अपैरल, फुटवियर, बंबू एंड क्राफ्ट विधा में इनके पारंगत होने की जानकारी प्राप्त हुई. इन क्षेत्रों में इनकी पारंगता जानकारी भविष्य में इन कामगारों से संपर्क करने हेतु उद्यम मित्र मंडल का निर्माण किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा वापस लौटे कामगारों के लिए कोरोना जैसी ’आपदा’ में ’अवसर’ की तलाश करने का प्रयास किया. इस कड़ी में जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2020 के अगस्त माह में लुधियाना, अमृतसर, सूरत, दिल्ली, मुंबई जगहों से हिस्सा लेने आये 30 से ज्यादा कामगारों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गई. उन्हीं से उद्यम स्थापित करने की दिशा में किये जाने वाले कामों की जानकारी और सुझाव लिया गया. उनसे आवश्यकताओं की जानकारी भी ली गयी और राज्य सरकार के द्वारा जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत दिए जाने वाले लाभों से अवगत कराया गया.
PNCDESK