बोचहां की जीत पर बोले जगदानंद

Rjd, jagdanand singh, pc,

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह बोचहां परिणाम के बाद संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोचहां की जीत तेजस्वी के नेतृत्व पर विश्वास और सरकार के खिलाफ जन विद्रोह का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बोचहां की जनता ने पहले ही फैसला सुना दिया था कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व पर विश्वास है. क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल समाजवादी आन्दोलन से निकली हुई पार्टी है जो सबों का प्रतिनिधित्व करती है.


वरिष्ठ राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों का जो गुस्सा है वह स्पष्ट रूप से सामने चुनाव परिणाम में दिखा. साथ ही बिहार तथा देश को बोचहां की जनता ने एक संदेश दिया है कि प्रगतिशील सोच ओर मजबूत नेतृत्व के साथ ही बिहार आगे बढ़ेगा। इस जीत के संदेश को समझने की आवश्यकता है.




आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 36 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा में राजद की संख्या 76 हो गई है.

pncb

By dnv md

Related Post