सैयद शमायल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने एसोसिएशन से जुड़े बिहार के सभी 25000 प्राइवेट स्कूल के संचालकों से आग्रह किया है कि समय से पूर्व भीषण गर्मी के आगमन एवं प्रकोप को देखते हुए निजी विद्यालय के संचालन के समय में बदलाव किया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रातः 6:30 से 11:30 बजे तक ही विद्यालय संचालित किया जाए ताकि छात्रों को कड़ी धूप एवं गर्मी के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है.
शमायल अहमद ने कहा कि 6:30 से 11:30 की समय सीमा बच्चों की पठन-पाठन के लिए कुशल है. ठंडे वातावरण में बच्चे कुशलतापूर्वक अपनी शिक्षा प्राप्त कर अपने अपने घरों को वापस हो जाएंगे जिससे उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य हानि भी नहीं पहुंचेगी और शिक्षा भी परिपूर्ण रूप से प्राप्त हो पाएगा.
pncb