राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के सभागार में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर की 131वीं जयन्ती अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु की अध्यक्षता में मनायी गई. इस अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सहित सभी नेताओं के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की गई.
बिहार सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री रामलखन राम रमण को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर के जीवन भर के संघर्ष का परिणाम है भारत के संविधान का निर्माण. जहां भारत के संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की बातें वर्णित है, उसकी जगह अब हिन्दू राष्ट्र की बातें करके समाजवाद को कहां उखाड़कर ले जाया जा रहा है, यह समझने की आवश्यकता है. आज अम्बेदकर साहब के चित्र पर नहीं बल्कि उनके चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है.
आज राजद में शामिल हुए पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण ने कहा कि सात साल बाद आज उनकी घर वापसी हुई है वो लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ सेवा के दृष्टिकोण से आये हैं. नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों का क्या हाल कर दिया है, सभी लोग भुक्तभोगी हैं. बिना पैसे के कोई भी काम इस सरकार में नहीं होता है.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सुरेश पासवान, डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, विधायक भरत भूषण मंडल, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, उपेन्द्र प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, प्रदेश संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, निर्भय अम्बेदकर, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, डॉ कुमार राहुल सिंह, निराला यादव, संजय यादव, भाई अरूण कुमार, मधु मंजरी, अभिषेक कुमार, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष महताब आलम, विभन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो0 खालिद, डॉ उर्मिला ठाकुर, विजय कुमार यादव, डॉ पी के चौधरी, महेन्द्र प्रसाद विद्याथी, कुमर राय, राजद के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा, युवा राजद के जेम्स कुमार यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, मनोज यादव, पंकज यादव, शेखर यादव, अमरजीत यादव, विनोद कुमार यादव, प्रदीप प्रभाकर, रतन कुमार यादव, ओम प्रकाश पासवान, मिश्री राम सहित सैंकड़ों की संख्या में नेतागण उपस्थित थे.
pncb