एसटीएफ और बालू माफिया के बीच मुठभेड़, 32 अपराधी गिरफ्तार

By dnv md Apr 14, 2022 #balu mafia #Sand

बिहटा।। गुरुवार को बिहटा में सोन नदी के पास अवैध बालू खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई है. हालांकि माफिया द्वारा गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अमनाबाद बालू घाट से 32 लोगों को गिरफ्तार कर एक राइफल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ अवैध बालू खनन मे लगे 10 पोकलैंड मशीन को जप्त किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोन नदी के अमनाबाद बालू घाट पर बालू की अवैध खनन की जा रही है. बिहटा पुलिस व एसटीएफ टीम गुरुवार को छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को आते देख माफिया ने गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी में पुलिस बल पीछे हटने को मजबूर हो गए. घटना के बाद बिहटा पुलिस और एसटीएफ ने अतिरिक्त बल बुला कर फिर से चढ़ाई कर दी जिसमें बिहटा के अमनाबाद बालू घाट से एक राइफल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ 32 अपराधियों व नाव चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटनास्थल पर अवैध बालू खनन मे लगे 10 पोकलैंड मशीन को भी जप्त किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.




अजीत

By dnv md

Related Post