पटना नाउ ने उठाई थी आवाज, जिसके 11 महीने बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य

आरा,13 अप्रैल. भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 45 का सबसे खराब अवस्था की लिए प्रसिद्ध गोढना रोड की अब काया कल्प होने वाला है. कई सालों से इसके कायाकल्प के लिए उठती आवाजों और सड़क की मरमत्ती के बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहाता गोढना रोड के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. सड़क के निर्माण का कार्य शुरू होते ही इसकी चर्चा आजकल लोगों के बीच पुनः है. यह चर्चा आमजन से लेकर सोशल मीडिया पर भी आम है. पूर्व वार्ड इस वार्ड के पूर्व पार्षद अमरेंद्र चौबे ने इसके मरम्मती के कार्य शुरू करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता,पूर्व मेयर, और मीडिया से लेकर आम लोगों तक को बधाई दिया है.




https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2841389322828618&id=100008727344966

उन्होंने लिखा है उन सभी लोगों का शुक्रिया जिनके आवाज और सहयोग के कारण इस रोड का निर्माण हो पाया है.

बताते चलें कि गोढना रोड के नरकीय स्थिति को सबसे पहले पटना नाउ ने उठाया था जब बारिश के दिनो से पूर्व ही मई 2021में जल जमाव से लोगों के आने जाने में परेशानी हुई थी. खबर को 25 मई 2021 को पब्लिश भी किया था.

पुरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

हालांकि इसके पहले भी उक्त मुहल्ले के निवासियों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सुस्त रवैया से नाराज हो रोड पर हुए जल जमाव में ही धान रोपनी कर अपना विरोध जताया था जिसकी चर्चा तमाम मीडिया में हुई थी. लेकिन बावजूद उसके ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई. पिछले साल जब बारिश के दिनो मे पुनः स्थिति नरकीय हुई तो पटना नाउ ने इसे पुनः उठाया जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तक इसकी गूंज पहुंची और उसी समय आरा के 14 महत्वपूर्ण सड़को की मरम्मती के लिए सरकार की ओर से आदेश किया गया. जिसे धरातल तक आते आते कुछ समय जरूर लग गया. अब देखना होगा कि देर से सही लेकिन इस चर्चित रोड के कायाकल्प का काम कितना दुरुस्त होता है.

PNCB

Related Post