66वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी

BPSC

Click yo see your Result 👇

https://www.bpsc.bih.nic.in/




66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल जुलाई महीने में किया था. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने पटना नाउ को बताया कि कुल 689 पदों के लिए 1828 उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा में किया गया है जिन्हें मई महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने वाले इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. कुल 1828 उम्मीदवारों में अनारक्षित (01) कोटि की 280 रिक्तियों के विरूद्ध 755, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (07) कोटि की 66 रिक्तियों के विरूद्ध 169, अनुसूचित जाति (02) कोटि की 114 रिक्तियों के विरूद्ध 299 अनुसूचित जनजाति (03) कोटि की 07 रिक्तियों के विरूद्ध 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (04) कोटि की 132 रिक्तियों के विरूद्ध 339, पिछड़ा वर्ग (05) कोटि की 69 रिक्तियों के विरूद्ध 192 एवं पिछड़े वर्गों की महिला (06) कोटि की 21 रिक्तियों के विरूद्ध 56 उम्मीदवार सफल घोषित हैं। उपर्युक्त परीक्षाफल में महिलाओं के लिए आरक्षण कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया गया है.

कुल सफल घोषित 1828 उम्मीदवारों में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अनुमान्य 29 रिक्तियों के विरुद्ध सफल घोषित कुल 75 उम्मीदवार एवं बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती / नतिनी / पोता / पोती के लिए अनुमान्य 13 रिक्तियों के विरूद्ध सफल घोषित कुल 33 उम्मीदवार शामिल हैं.

pncb

By dnv md

Related Post