विप चुनाव में कई सीटों पर एनडीए पर भारी पड़ा राजद

By dnv md Apr 8, 2022 #CONGRESS #mlc #NDA #rjd

पटना।। राजद ने विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए के सीटों में सेंध लगाकर 6 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा चार निर्दलीय भी चुनाव जीतकर इस बार विधान परिषद पहुंचे हैं. वही पिछली बार 24 सीटों के मुकाबले इस बार एनडीए 13 सीटों पर ही सिमट गया जबकि पशुपति पारस की पार्टी लोजपा राष्ट्रीय को एक और कांग्रेस को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि प्रशासनिक धांधली के द्वारा आज फिर जनादेश का चीरहरण किया गया. इसके बावजूद एनडीए को आधे से ज्यादा सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा. 6 से 7 पर तो वह लड़ाई मे भी नहीं रहा.
राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति दिये गए एकसमर्थन के लिए उन्होंने बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है .राजद प्रवक्ता ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियोंग् का जबरदस्त समर्थन राजद को मिला पर प्रशासनिक धांधली के द्वारा राजद उम्मीदवारों को हराने की साजिश की गई. कम अंतर वाले कई क्षेत्रों में राजद द्वारा दूबारा मतगणना की माँग को ठुकरा दिया गया जबकि बड़े अंतरालों बाले कई क्षेत्रों में एनडीए की माँग पर दोबारा मतगणना कराकर परिणाम में उलटफेर किया गया.

पटना से कार्तिक मास्टर की जीत

बिहार विधान परिषद 24 सीटों का फाइनल परिणाम –




  1. पटना – राजद के कार्तिक कुमार
  2. नालंदा – जदयू की रीना यादव
  3. गया -जहानाबाद – अरवल – राजद के कुमार नागेंद्र उर्फ रिकू यादव
  4. औरंगाबाद – बीजेपी के दिलीप कुमार सिंह
  5. नवादा – अशोक यादव ,निर्दलीय
  6. भोजपुर -बक्सर – जदयू के राधा चरण शाह
  7. रोहतास – कैमूर – बीजेपी के संतोष कुमार सिंह
  8. सारण – निर्दलीय , सच्चिदानंद राय
  9. सिवान – राजद के विनोद जयसवाल
  10. गोपालगंज – बीजेपी के राजीव कुमार
  11. पश्चिम चंपारण – राजद के सौरव कुमार
  12. पूर्वी चंपारण – निर्दलीय महेश्वर सिंह
  13. मुजफ्फरपुर – जदयू के दिनेश सिंह
  14. वैशाली – लोजपा पारस गुट के भूषण कुमार राय
  15. सीतामढ़ी – शिवहर – जदयू की रेखा देवी
  16. दरभंगा –  बीजेपी के सुनील सिंह
  17. समस्तीपुर – बीजेपी के तरुण कुमार
  18. मुंगेर- जमुई -लखीसराय – शेखपुरा – राजद के अजय कुमार सिंह
  19. बेगूसराय – खगड़िया – कांग्रेस के राजीव कुमार
  20. सहरसा- मधेपुरा- सुपौल –  राजद के अजय कुमार सिंह
  21. भागलपुर- बांका – जदयू के विजय सिंह
  22. मधुबनी – निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव ,
  23. पूर्णिया -अररिया -किशनगंज – बीजेपी के दिलीप जयसवाल , जीते
  24. कटिहार – बीजेपी के अशोक अग्रवाल

बड़े पैमाने पर राजद के पक्ष में पड़े मतों को अवैध करार कर दिया गया .
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह बात साबित हो गई की राजद ए टू जेड की पार्टी है और समाज के सभी समुदाय और वर्गों के लोगों का विश्वास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्राप्त है. जाति-धर्म से उपर उठकर सभी लोग उन्हें बिहार के भविष्य के रूप में देखते हैं.

By dnv md

Related Post