राम जन्मभूमि अयोध्या को रेलमार्ग से माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी और उनकी पालनभूमि नेपाल के जनकपुर से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. अब आप अयोध्या से गोरखपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा और जयनगर होते हुए ट्रेन से जनकपुर तक पहुंच सकते हैं. इस मार्ग पर पड़नेवाले भगवान राम, माता सीता, हनुमान और गौतम ऋषि-अहिल्या से जुड़े स्थलों को भी देख सकते हैंयह रेल रूट दरभंगा होते हुए जाता है. हालांकि दरभंगा स्टेशन गए बिना सीतामढ़ी से सीधे जयनगर तक जाने के लिए दरभंगा में एक बाइपास रेललाइन बन रही है. इस पर न्यू दरभंगा जंक्शन और बासुदेवपुर हॉल्ट का निर्माण कराया जा रहा है. दरभंगा रेल बाइपास के निर्माण की प्रगति कितनी हुई है, ये जानने के लिए देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.
अयोध्या से जनकपुर वाया दरभंगा रेलवे रूट की पूरी जानकारी के देखिए ये बेहद खास वीडियो –