देखिए नया रेल रूट: अयोध्या से जनकपुर वाया दरभंगा

By dnv md Apr 7, 2022

राम जन्मभूमि अयोध्या को रेलमार्ग से माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी और उनकी पालनभूमि नेपाल के जनकपुर से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. अब आप अयोध्या से गोरखपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा और जयनगर होते हुए ट्रेन से जनकपुर तक पहुंच सकते हैं. इस मार्ग पर पड़नेवाले भगवान राम, माता सीता, हनुमान और गौतम ऋषि-अहिल्या से जुड़े स्थलों को भी देख सकते हैंयह रेल रूट दरभंगा होते हुए जाता है. हालांकि दरभंगा स्टेशन गए बिना सीतामढ़ी से सीधे जयनगर तक जाने के लिए दरभंगा में एक बाइपास रेललाइन बन रही है. इस पर न्यू दरभंगा जंक्शन और बासुदेवपुर हॉल्ट का निर्माण कराया जा रहा है. दरभंगा रेल बाइपास के निर्माण की प्रगति कितनी हुई है, ये जानने के लिए देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.

निर्माणाधीन रेल रूट

अयोध्या से जनकपुर वाया दरभंगा रेलवे रूट की पूरी जानकारी के देखिए ये बेहद खास वीडियो –




pncb and samvad mithila .

By dnv md

Related Post