अगम कुआं और कुम्हरार पहुंचे सैकड़ों बच्चे

बच्चों ने देखा अपनी पौराणिक और ऐतिहासिक परम्परा को




बिहार कला संस्कृति और युवा विभाग  की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने शिरकत की. विभाग की ओर से अगम कुआं और कुम्हरार पटना के प्राचीन ट्रैक पर आज बच्चों ने हेरिटेज वॉक किया. छात्र छात्राओं ने कहा कि हमें अपने विरासत पर गर्व है और इसकी रक्षा करना हमारा दायित्व भी है.बिहार विरासत विकास समिति’ के तत्वावधान में राज्य की राजधानी के पूर्वी हिस्से में स्थित ऐतिहासिक आगम कुआं और कुम्हरार के स्थलों पर एक विरासत की सैर का आयोजन किया.

बीएचडीएस के कार्यकारी निदेशक बिजॉय कुमार चौधरी ने बताया कि राजधानी के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के कई छात्रों ने वॉक में भाग लिया. आम तौर पर पटना महिला कॉलेज और दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के लगभग 100 छात्रों ने वॉक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से भाग लिया.बीएचडीएस हर महीने के पहले रविवार को नियमित आधार पर इसी तरह की हेरिटेज वॉक का आयोजन करता रहा है. इस उद्देश्य के लिए सोसाइटी ने तीन ट्रैक चुने हैं – पटना प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक.

“प्राचीन ट्रैक में कुम्हरार, कमलदह जैन मंदिर और आगम कुआं जैसे स्थल शामिल हैं. मध्यकालीन ट्रैक में, ऐतिहासिक मंदिर, मस्जिद, दरगाह और गुरुद्वारे शामिल हैं. आधुनिक ट्रैक में, औपनिवेशिक इमारतों और स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित साइटों को चलाया जाता है. विरासत की सैर ऐतिहासिक अगम कुआँ से सुबह 7.00 बजे शुरू हुई और मौर्य काल के प्रसिद्ध स्थल कुम्हरार में संपन्न हुई.

वॉक का नेतृत्व बीएचडीएस विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार, परियोजना समन्वयक, पुरातत्व, डॉ अमित रंजन, अनुसंधान सहायक और डॉ ओशी रॉय, सहायक पुरातत्वविद् ने किया.बंदना प्रेयसी सचिव, राज्य कला, संस्कृति और युवा विभाग-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीएचडीएस, ने स्मारकीय विरासत के महत्व को बढ़ाने में विरासत के मूल्य पर बात की. उन्होंने विरासत स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता और उसमें छात्रों की भूमिका पर जोर देने की भी कोशिश की.राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव मिथिलेश कुमार मिश्रा (आईएएस) ने छात्रों को संबोधित करते हुए, विरासत जागरूकता, विरासत संरक्षण और स्मारकों का दौरा करते समय हमें जिन गतिविधियों का सहारा नहीं लेना चाहिए, जैसे कि प्रदर्शनों को छूना या स्मारकों को खराब नहीं करने  पर जोर दिया. .

PNCDESK

By pnc

Related Post