फ्रेंचाइजी बिजलीकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल
उच्चाधिकारियों ने कहा,गलत सन्देश दिया
सोची-समझी साजिश के तहत किया था काम
शिवहर में घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलने वाले फ्रेंचाइजी के कर्मी अभिजीत तिवारी को कार्यमुक्त किया जाएगा. विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेजी है. फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने पेट्रोल महंगा होने के कारण बाइक के बदले घोड़े पर बैठकर बिजली वसूलने की बात कही थी. वह विशुनपुर किशुनदेव गांव का निवासी है और जाफरपुर में फ्रेंचाइजी के रूप में बिजली बिल वसूलता है.
कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी थी. उसे कार्यमुक्त किया जाएगा. उसने सोची-समझी साजिश के तहत या किसी के उकसावे में आकर घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूली का नाटक किया था. यह साजिशपूर्ण कार्य है. उन्होंने यह भी बताया कि विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है. उसने सुर्खियों में आने के लिए ऐसा किया.
PNCDESK