नई दिल्ली,1अप्रैल. दिल्ली विश्वविद्यालय आर्ट्स फैकल्टी में प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र कुंवर बब्लू सिंह की श्रद्धांजली सभा का अयोजन गुरुवार को किया गया, जिसका नेतृत्व अमित सिंह गौतम,विधि छात्र,दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया. विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस घटना का मैं कड़ी शब्दो मे निंदा करता हूं और दोषियों को उचित करवाई हो.
मौके पर रणवीर सिंह सोलंकी,आशीष सिंह,आशीष रंजन,चन्द्र प्रकाश गोस्वामी, शुभ्रा शर्मा,चिंटू कुमार,शुभम प्रजापति सहित सैंकड़ों छात्र उपास्थित थे. बता दें कि कुंवर बब्लू सिंह की मौत पुलिस द्वारा पीटने का बाद अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी जिसके बाद भोजपुर की राजनीति का पारा उपर चढ़ गया है. कुंवर के परिवारवालों का आरोप है कि किला परिसर में ड्यूटी पर तैनात सीआईटी के जवानों द्वारा अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा था जिसका कुंवर के पास साक्ष्य वीडियो के रूप में मौजूद था. अपने कुकर्मों के भंडाफोड़ होने की वजह से कुंवर को डंडे से बेरहमी से पीटा गया और सड़क किनारे छोड़ दिया गया. बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव से पूर्व उनके परिवार के सदस्य की इस प्रकार से हत्या के बाद भोजपुर सदमे में है. हालांकि भोजपुर डीएम और एसपी विनय तिवारी ने दोषियो को सख्त सजा देने के ऐलान के साथ ही जांच के लिए कमिटी का गठन भी किया है. अब देखना होगा कि दोषी कब स्लाखों के पीछे जाते हैं.
PNCB