शिक्षा की डेल्टा रैंकिंग में देश का नंबर वन जिला बना बिहार का यह शहर

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में टॉप फाइव में बिहार के 2 जिले शामिल हुए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने नंबर वन आने पर मुजफ्फरपुर और नंबर फाइव नवादा के डीएम और डीईओ को बधाई दी है.

टॉप फाइव एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स – चैंपियंस ऑफ चेंज के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर को देशभर में पहला स्थान मिला है जबकि झारखंड का चतरा और खूंटी पर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा यूपी का सोनभद्र चौथे स्थान पर जबकि बिहार का नवादा पांचवें स्थान पर है.

आपको बता दें कि फरवरी की जो रैंकिंग नीति आयोग ने जारी की है उसके मुताबिक कटिहार देश भर के तमाम जिलों में नंबर वन पर रहा है. खास तौर पर हेल्थ और न्यूट्रिशन के मामले में इसे सर्वोच्च स्कोर मिला है.

pncb

By dnv md

Related Post