कटिहार में तेज हुई विकास की रफ्तार, नीति आयोग की रैंकिंग में नंबर वन

पटना।। 31 मार्च 2022
नीति आयोग ने फरवरी माह, 2022 की डेल्टा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में देश के कुल 112 आकांक्षी जिलों (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्स) में कटिहार को प्रथम स्थान मिला है. जबकि गया, मुजफ्फरपुर और खगड़िया क्रमशः द्वितीय तृतीय एवं सातवें स्थान पर रहे हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इन जिलों के जिला पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.


गौरतलब है कि देश के पिछड़े जिलों में विकास की गति को तेज करने के उद्देश्य से नीति आयोग ने 112 आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य और पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, मूलभूत आधारभूत संरचनाएं आदि अन्य सूचकांकों पर संचालित कार्यों में गति प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके तहत बिहार के 12 जिलों में कार्य चल रहे हैं.




फरवरी 2022 की डेल्टा रैंकिंग में बिहार के कटिहार जिला ने 55.9 का कम्पोजिट स्कोर हासिल कर देश में प्रथम स्थान पाया है. कटिहार जिला ने हेल्थ और न्यूट्रिशन के सूचकांक पर 73 अंक पाकर देश में प्रथम स्थान पाया है, जो बिहार के लिए दोहरी उपलब्धि है. नीति आयोग द्वारा जारी फरवरी 2022 की रैंकिंग में गया को द्वितीय, मुजफ्फरपुर को तृतीय, खगड़िया को सातवां, पूर्णिया को 14 वाँ, सीतामढ़ी को 19 वाँ, बेगूसराय को 48 वाँ, शेखपुरा को 54 वाँ, जमुई को 56 वाँ, अररिया को 57 वाँ, नवादा को 64 वाँ, औरंगाबाद को 80 वाँ एवं बांका को 89 वाँ रैंक प्राप्त हुआ है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी माह की रैंकिंग में बिहार के 4 जिले अंडर-10 में रहे हैं, जो एक अच्छी उपलब्धि है. बिहार के आकांक्षी जिलों में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ा है. आगामी महीनों में अन्य जिले भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे एवं नीति आयोग के प्रत्येक सूचकांकों पर अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे.

pncb

By dnv md

Related Post