मैट्रिक परीक्षा में इस साल 77.88% परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
औरंगाबाद दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं मिलेगा 1 लाख का इनाम
फर्स्ट टॉपर को एक लाख, सेंकेंड को 75 हजार, थर्ड टॉपर को 50 हजार मिलेगा
मैट्रिक की परीक्षा में 77.88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिली सफलता
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 34 दिनों बाद यह रिजल्ट जारी किया है. मैट्रिक की परीक्षा में 77.88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। औरंगाबाद दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं.वही नवादा की सानियां और मधुबनी के विवेक सेकंड टॉपर बने हैं। वही औरंगाबाद की ही प्रज्ञा तिवारी थर्ड टॉपर बनीं है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 77.88 है.
सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी. सेकेंड टॉपर को सरकार 75 हजार रुपए , एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी. थर्ड टॉपर को सरकार 50 हजार रुपए ,एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी इनके अलावा 10 वीं रैंक तक आने वाले को स्टूडेंट्स को भी सरकार किसी न किसी रुप में प्रोत्साहित करेगी. बता दें कि किंडल ई बुक रीडर के जरिए स्टूडेंट कई तरह की किताबें पढ़ सकते हैं. ये डिजिटल किताबें होती हैं. इससे किताबें डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कैसा था पिछले 4 वर्षों का रिजल्ट
जहां पिछले वर्ष भी 16 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वहीं 2022 में भी करीब 16 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. अगर बात पिछले वर्ष के रिजल्ट की हो तो तीन छात्रों पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार ने 2021 में बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 500 में से 484 अंक हासिल कर टॉप किया था. पिछले वर्ष बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी वहीं इस बार का रिजल्ट देखना दिलचस्प होगा. बात अगर 2022 के 12वीं के रिजल्ट की हो तो इस वर्ष लड़कों ने परीक्षा में टॉप कर बाजी मार ली है.
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
http://www.results.biharboardonline.com/
इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मोतिहारी जिले में 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. इसी वजह से इस बार रिजल्ट में देर हुई है.
pncb