आपने देखा है दुनिया के सबसे लम्बे ‘सांप का कंकाल!

By pnc Mar 31, 2022 #france #skeleton #Titanoboa

जांच करने पर पता चला हैरान करने वाला सच

फ्रांस में एक विशाल ‘साँप का कंकाल’ मिलने से लोग हैरत में पड़ गए हैं. 24 मार्च को फ्रांस के तट पर एक सांप जैसी विशालकाय वस्तु का वीडियो शेयर किया. लेकिन स्नोप्स द्वारा वायरल क्लिप की जांच में पाया गया कि ‘सांप कंकाल’ वास्तव में एक “बड़ी, धातु की मूर्ति है जिसे ले सर्पेंट डी’ओशन के नाम से जाना जाता है. मूर्तिकला फ्रांस के पश्चिमी तट पर स्थित है और इसकी लंबाई 425 फीट है. एक विशालकाय सांप के स्केलेटन की तस्वीर शेयर की. यह लगभग 30 मीटर लंबा और पहले पकड़े गए किसी भी सांप से बड़ा है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह सांप का कंकाल विलुप्त हो चुके टाइटेनोबोआ का हो सकता है, जो कि बहुत बड़े सांपों की एक प्रजाति है.




स्नोप्स द्वारा वायरल क्लिप की जांच में पाया गया कि ‘सांप कंकाल’ वास्तव में एक “बड़ी, धातु की मूर्ति है जिसे ले सर्पेंट डी’ओशन के नाम से जाना जाता है. मूर्तिकला फ्रांस के पश्चिमी तट पर स्थित है और इसकी लंबाई 425 फीट है. 2012 में एस्टु एयर आर्ट एक्जीबिशन में ले सर्पेंट डी’ओशन का अनावरण किया गया था. एटलस ऑब्स्कुरा की रिपोर्ट के अनुसार, इसे चीनी-फ्रांसीसी कलाकार हुआंग योंग पिंग ने बनाया था. अंत में पाया गया कि ‘साँप का कंकाल’ वास्तव में एक कलाकृति है.#Titanoboaटाइटनोबोआ, वो सांप है, जिसके आगे आज का एनाकोंडा भी बच्चा लगेगा. टाइटनोबोआ के पास इस धरती के सबसे बड़े सांप होने का दर्जा हासिल है. हालांकि, बताया जाता है कि अब इस प्रजाति के सांप धरती से विलुप्त हो चुके हैं.

By pnc

Related Post