ऑफलाइन और ऑनलाइन मीट में जुड़े सैकड़ों स्टूडेंट्स
सुषमा प्रसाद, नीतू चंद्रा और देवोप्रिया को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट
एल्युमिनी मीट में पुराने दोस्तों से मिलना, यादों को ताजा करने का अपना एक अलग ही मजा है. एल्युमिनी मीट तब और बेहतरीन हो जाती है जब इस मुलाकात की पीछे कोई संकल्प हो. इसी संकल्प के साथ नॉट्रेडेम स्कूल का ऑफलाइन और ऑनलाइन मीट का आयोजन किया गया जिसमे पटना और पटना से बाहर की स्टूडेंट्स ने शिरकत किया. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ एलुमनी की प्रेसिडेंट अर्चना रानी के स्वागत भाषण से हुआ. इसके बाद पूर्व प्रिंसिपल बीना, प्रोविंसियल हेड सिस्टर नेहा ने भी अपना संबोधन दिया. एसोसिएशन की ओर से सुषमा प्रसाद, नीतू चंद्रा और देवोप्रिया को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जंक बॉक्स, वंडर सॉग और खास तौर पर स्कूल सांग के बजते ही लोगों के बीच नोस्टाल्जिग फीलिंग आने लगी. सांग सुन सभी एक बार फिर से स्कूल के दिनों को याद कर भावुक हुए. इस मौके पर टीचर्स के लिए क्वीज का संचालन अर्चना और शारदा ने किया. इस मौके पर अर्चना रानी, रंजना सिन्हा, सुभद्रा झा गौतम, दिप्ती राज, सायमा सलाहुद्दीन , सिस्टम मेरी बीना, सिस्टर टेसी टेसी, सुषमा प्रसाद, नीतू चंद्र श्रीवास्तव, तेजराश्री मेहरोत्रा, बिधू रानी पूर्णिमा वर्मा, मोनिषा दूबे आदि उपस्थित रहे.
PATANNOW ये भी पढ़े –हाईकोर्ट ने कहा बिहार में हो रहा है उल्टा,पहले बनता है इंफ्रास्ट्रक्चर तब बनता है कानून