हाफ मैराथन में पटना ने क्या खूब लगाई दौड़
कला संस्कृति विभाग और एनसीसी का अभियान
बूढ़े बच्चे और जवान हाफ मैराथन में हुए शामिल
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री भी बिहार के लिए दौड़े
कहा-बिहार के लोग बड़े दिलवाले, 8000 लोगों ने लगाई दौड़
जागरूकता के जरिए ही हम शराबबंदी जैसे गंमीर मुद्दे पर सफलता पा सकते हैं-बंदना प्रेयषी
पर मत बैठे रहें सेहत पर यदि ध्यान देना है तो घर से बाहर निकले और दौड़ें.-अभिनेता मिलिंद सोमन
राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार की सुबह 5 बजे राज्य सरकार की ओर से पटना हाफ मैराथन की शुरुआत की गई. गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से 3 दौर निकाली गई। स्वर्णिम विजय दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना हाफ मैराथन आयोजित की गई है। इसमें विजय दौड़ 21 किलोमीटर का, स्वतंत्रता दौड़ 10 किलोमीटर का और उस्ताद दौड़ 3 किलोमीटर का है. इस दौड़ में अभिनेता मिलिंद भी शामिल हुए। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं एनसीसी बिहार एवं झारखंड निदेशालय के द्वारा गांधी मैदान पटना में हाफ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्त बिहार का संदेश दिया गया.
जोश, उत्साह से भरपूर पटना के लोग हाफ मैराथन में शामिल हुए. सुबह चार बजे लोग गांधी मैदान पहुंच चुके थे. गांधी मैदान गेट नंबर आठ से दौड़ शुरू हुई. सुबह पांच बजे से 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई. 21 किलोमीटर में महिला वर्ग की विजेता रामपुर जिला की उजाला रही. वहीं पुरूष वर्ग में त्रिथपुन रहे.उजाला ने दो घंटे 17 मिनट में दौड़ पूरी की. कार्यक्रम का आयोजन युवा और खेल विभाग, कला और संस्कृति विभाग और एनसीसी द्वारा की गई थी. हाफ मैराथन में देश भर से लगभग आठ हजार लोग शामिल हुए. इस अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी ने कहा कि जागरूकता फैला कर ही हम शराबबंदी जैसे गंमीर मुद्दे पर सफलता पा सकते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद ने कहा कि अगर फिटनेस पर ध्यान देना है, तो दौड़ना जरूरी है और समय निकालकर जरूर दौड़े. घर पर मत बैठे रहें सेहत पर यदि ध्यान देना है तो घर से बाहर निकले और दौड़ें. अभिनेता मिलिंद सोमन ने मैराथन में चप्पल हाथ में लेकर दौड़े तो लोग उन्हें देखने लगे। उन्होंने भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आग्रह पर उनके हाथों से मोबाइल लेकर सेल्फी भी ली। मुझे बिहार आकर बहुत अच्छा लगा यहाँ के लोग बड़े दिलवाले है। इस दौरान पूरे प्रतिभागी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे।
मैराथन में 21 किलोमीटर और दस किलोमीटर में टॉप-10 विजेता घोषित हुए। प्रथम विजेता को तीन लाख, दूसरे विजेता को डेढ़ लाख और तीसरे विजेता को एक लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले। पटना हाफ मैराथन के अवसर पर विधायक श्रेयषी सिंह, कला संस्कृति विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी, गृह विभाग के चैतन्य प्रसाद जी, मेजर जनरल इन्द्रबालन जी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अपर महानिदेशक एडीजी रविन्दरण शंकरण, स्पोर्ट्स डायरेक्टर भी उपस्थित थे।
इसमे अभिनेता मिलिंद सोमन, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम शामिल थे.अभिनेता मिलिंद सोमन ने 10 किलोमीटर और स्वास्थ्य मंत्री ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थीरू एम. सुब्रमण्यम ने भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मिलिंद सोमन ने कहा मुझे दौड़ने का नशा है. मैं कई मैराथन में शामिल हो चुका हूं. पहली बार बिहार आए मिलिंद सोमन ने कहा बिहार की सड़कें अच्छी हैं और यहाँ के लोगों में जोश है। मैराथन का रूट अच्छा था। इस मौके पर अभिनेता मिलिंद सोमन ने कहा कि दौड़ना सभी के लिए बेहद जरूरी है।
PNCDESK