बिहार में एक लाख पुलिस कर्मियों की होगी बहाली




लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने के लिए उठाया जाएगा कदम :सिंघल

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का संवाद कार्यक्रम

राज्य के विकास में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका

400 आधुनिक तकनीक से लैस वाहन आयेंगे

बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने आने वाले कुछ दिनों में प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने के लिए एक लाख पुलिस कर्मियों की बहाली करने की जानकारी दी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संवाद कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि पुलिस में भी गलत करने वाले लोग मौजूद हैं और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. संवाद में डीजीपी एस के सिंघल ने कहा कि पटना में लगने वाली जाम की स्थिति सबसे बड़ी समस्या है. जिसका मुख्य वजह पटना शहर का विस्तार नहीं होना है. साथ डीजीपी ने बताया कि मां-बाप अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखते हैं. जिसके वजह से युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं.

वहीं, इस संवाद कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि राज्य के आर्थिक विकास में उद्यमियों और व्यवसायियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. लेकिन अपराधियों का शिकार भी अक्सर यही वर्ग सबसे ज्यादा होता है. इस दौरान चैंबर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से एक ज्ञापन सौंपा.

इस संवाद कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक जीतेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण का काम चल रहा है बहुत जल्द परिवर्तन नजर आयेगा. उन्होंने कहा कि तीन महीने में इमरजेंसी रिस्पॉन्ड सपोर्ट सिस्टम शुरू हो जायेगा और 400 आधुनिक तकनीक से लैस वाहन आयेंगे. जल्द ही बिहार में भी इमरजेंसी रिस्पॉन्ड के 112 नंबर को शुरू किया जायेगा. फिलहाल शराब से संबंधित जानकारी आमलोग 15545 नंबर पर दे सकते हैं. बिहार के सभी थाना परिसर को सीसीटीवी से लैस करने की भी योजना है. जाम की समस्या दूर करने के लिए आईजी  रैंक का पद सृजित किया गया इसलिए बहुत जल्द सुधार आयेगा. खेतान मार्केट ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान, जीपी सिंह, राजेश आर्या,रामचंद्र प्रसाद ने डीजीपी के सामने सुझाव और मांग रखी. वहीं, संवाद कार्यक्रम में एसएसपी एमएस ढिल्लो, एसपी अंबरीष राहुल और राजेश कुमार ने भी शामिल हुए.

PNCDESK

By pnc

Related Post