9 करोड़ लोगों को मिलेगी आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधा-मंगल पाण्डेय
बिहार सरकार ने किया फैसला खाद्य सुरक्षा योजना के लोगों को मिलेगा लाभ
9 करोड़ लोगों को आयुष्मान के तर्ज पर मिलेगा मुफ्त इलाज
करोड़ों लोग अब भी होंगे योजना के दायरे से बाहर
34.38 लाख परिवार का बना है अब तक आयुष्मान कार्ड
बिहार की 85 परसेंट आबादी यानी लगभग 9 करोड़ लोग आयुष्मान के तर्ज पर मुफ्त इलाज के दायरे में आ जाएंगे. वैसे 89 लाख परिवार या 4.45 करोड़ लोग,जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर हैं,उनका भी अब मुफ्त इलाज होगा. इसके लिए राज्य सरकार एक नई योजना ला रही है. लाभार्थी के लिए शर्त यह है कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में आते हों. इसका सारा खर्च राज्य सरकार ही वहन करेगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी घोषणा विधानसभा में की. कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आच्छादित ऐसे परिवार जिनको आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उनके लिए राज्य सरकार इसी तरह की नि:शुल्क चिकित्सा योजना ला रही है जिस पर करीब 125 करोड़ खर्च होगा. आयुष्मान के तहत राज्य के 5.5 करोड़ लाभार्थी हैं. अगर दोनों के लाभार्थियों को जोड़ दिया जाए तो राज्य की 85 फीसदी आबादी एबी-पीएमजेएवाई से आच्छादित हो जाएगी.
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अभी तक राज्य के 34.38 लाख परिवार के 74.23 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है. इसके लिए राज्य के 606 सरकारी और 355 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. जहां लाभार्थियों का 5 लाख तक का इलाज नि:शुल्क होगा. योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी कार्डधारी परिवारों को शामिल किया जाएगा. लाभार्थी को हॉस्पिटल में परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष रूप से आरोग्य मित्र की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. जानकारी देने के लिए सभी जगह काउंसिलिंग डेस्क का निर्माण किया जाएगा.
PNCDESK