विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के 3 विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही बिहार विधानसभा का गणित भी बदल गया है. एक तरफ जहां विधानसभा में फिलहाल वीआईपी का अस्तित्व खत्म हो गया है वही राजद को पीछे छोड़कर भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा में अब सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
अब तक 75 विधायकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी था जबकि 74 विधायकों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर और 45 विधायकों के साथ जदयू तीसरे नंबर पर था. लेकिन आज जिस तरह का उलटफेर हुआ है उसके बाद बिहार विधानसभा में अब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी हो गई है जिसके पास 77 विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वीआईपी के तीनों विधायक भाजपा में शामिल हुए.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि दरअसल यह तीनों विधायक भाजपा से ही शुरु से जुड़े रहे हैं चुनाव के वक्त वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और अब इनकी घर वापसी हो गई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी में शामिल होने से पहले तीनों विधायकों राजू सिंह, मिश्रीलाल यादव और स्वर्णा सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें इस बात की जानकारी दी.
इन सबके बीच vip की हालत देखकर हम ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है और कहा है ये सिर्फ भाजपा और वीआईपी के बीच का मामला है इससे बिहार nda पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इधर मुकेश साहनी ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता बुलाई है जिसमें वे एनडीए से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं.
pncb