छठ महापर्व के लिए पटना के घाटों पर साफ-सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सुबह नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ सभी घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया. लॉ कॉलेज, गायघाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू, बांस घाट, दीघा समेत कई घाटों पर अधिकारियों ने साफ-सफाई और अन्य पब्लिक यूटिलिटी से संबंधित व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी जहाज से सभी घाटों का जायजा लिया था और कई घाटों पर तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिेए थे.
इस दौरान पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह और सभी संबंधित अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने सड़क मार्ग से ही सभी घाटों का निरीक्षण किया.