छठ महापर्व के लिए चकाचक होंगे पटना के घाट

By Amit Verma Oct 29, 2016

छठ महापर्व के लिए पटना के घाटों पर साफ-सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सुबह नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ सभी घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया. लॉ कॉलेज, गायघाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू, बांस घाट, दीघा समेत कई घाटों पर अधिकारियों ने साफ-सफाई और अन्य पब्लिक यूटिलिटी से संबंधित व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी जहाज से सभी घाटों का जायजा लिया था और कई घाटों पर तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिेए थे. 7aefcef9-8884-4fd8-a2a8-f832399ebe0d  28d24388-f2d6-44db-b623-b9c1a32d0c6e 88d21572-a9d0-4bbe-b4c6-e4adb1eda1ac 35420a25-bbca-45f0-ae98-d6815a1997a8 1228001d-8805-44ac-8c9e-32fc2b50a486 b0d73071-c3bf-45ae-9a3f-58a0e9225497 b48c5902-411d-45ea-9592-d2c4b65819f2 c1c85f16-b001-4aae-94a4-ed079ea464ec c1973346-716a-4ce4-b9bb-d96775452be3 edad9f64-54e9-4064-a3c1-41dcf4d12006

इस दौरान पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह और सभी संबंधित अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने सड़क मार्ग से ही सभी घाटों का निरीक्षण किया.




Related Post