भगत सिंह के शहादत दिवस और लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह




शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह,और समाजवाद आन्दोलन के प्रखर नेता डॉ० राम मनोहर लोहिया को को राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया। उनकी अमर कुर्बानियों को यादकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी। शहीद-ए-आजम के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में आयोजित किया गया, जहाँ पर राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें शत्-शत् नमन किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद-ए-आजम की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा शोक सलामी अर्पित की गयी तथा उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीँ समाजवाद आन्दोलन के प्रखर नेता डॉ० राम मनोहर लोहिया को राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.समाजवाद आन्दोलन के प्रखर नेता डॉ० राममनोहर लोहिया को आज उनकी जयंती के अवसर पर लोहिया उद्यान, लोहिया नगर कंकडबाग में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों ने स्व0 राम मनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया तथा आरती पूजन की।

PNCDESK #bhagatsingh #rammanoharlohiya

By pnc

Related Post