110 वें बिहार दिवस पर ड्रोन ने दिखाया बिहार का गौरव

By pnc Mar 23, 2022




500 ड्रोन ने आसमान में लिखा, वी लव बिहार

आसमान में महात्मा बुद्ध की तस्वीर बना दी

सत्य और अहिंसा का संदेश दिया तो नशामुक्ति की भी अपील की

पटना के गांधी मैदान की मंगलवार की शाम खास रही. आसमान भी बिहार की प्रगति यात्रा का गवाह बना. लेजर शो के जरिए आसमान में बिहार की गौरव गाथा बताई गई. पांच सौ ड्रोन ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया तो नशामुक्ति की भी अपील की. हजारों लोग इस गौरव गाथा के साक्षी बने. रात 7.34 बजे से 7.45 बजे तक गांधी मैदान के ऊपर आसमान में पांच सौ ड्रोन हवा में उड़ते रहे. ड्रोन ने पहले बिहार का लेजर के माध्यम से मानचित्र बनाया. उसके बाद यहां के धार्मिक और सांस्कृतिक गाथा को दिखाना शुरू किया. अंत में वी लव बिहार का संदेश दिया. करीब नौ मिनट तक हजारों लोग आसमान की ओर निहारते हुए इस अद्भुत दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार दिवस पर भाषण समाप्त हुआ. मुख्य मंच से उद्घोषणा की गई कि आसमान में पांच सौ ड्रोन आएंगे और अपना करतब दिखाएंगे. फिर सभी लोग अपने अपने जगहों पर खड़े हो गए.

ड्रोन ने 7.35 बजे सबसे पहले लेजर लाइट के माध्यम से बिहार का आसमान में मानचित्र बनाया. लोगों ने तालियां बजाकर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले आईआईटी दिल्ली के छात्रों का हौसला बढ़ाया. उसके बाद बिहार महात्मा बुद्ध की धरती रही है. मुख्य मंच से इसकी उद्घोषणा हो रही है और आसमान में महात्मा बुद्ध की तस्वीर बना दी जाती है. पश्चिम चंपारण में महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का परीक्षण करते हुए सत्याग्रह चलाया था. इसकी जानकारी देने के बाद आसमान में महात्मा गांधी की लेजर तस्वीर बना दी गई. उसमें दिखाया गया कि गांधीजी कैसे सत्याग्रह के लिए आगे चल रहे हैं.

फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली को प्रदर्शित किया गया. बताया गया कि जल, जीवन और हरियाली के बिना जीवन संभव नहीं है. इसीलिए लोगों के बीच लेजर शो के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया कि जल को संरक्षित करें. इसके बाद वृताकार घेरे में जल जीवन और हरियाली लेजर के माध्यम से लिखा हुआ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है. बिहार दिवस पर लोगों के लिए यह कार्यक्रम बिलकुल नया था. गेट नंबर एक से 10 तक लोगों की खचाखच भीड़ लगी हुई थी. उद्योग भवन के सामने वाला इलाका ड्रोन शो के लिए चयनित किया गया था.

ड्रोन से यह भी दिखाया गया कि कैसे बिहार में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए आसमान में ड्रोन ने लेजर शो के जरिए ग्लास को काटते हुए चित्रित किया. जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इसके बाद दिखाया गया कि कैसे बिहार में चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है. लेजर शो में स्वस्थ्य मानव के लिए योग के महत्व को भी दिखाया गया. इसमें एक व्यक्ति द्वारा योग करते दिखाया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post