शरद यादव के बाद अब देवेन्द्र यादव की पार्टी की बारी

20 मार्च को दिल्ली में शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का विलय राष्ट्रीय जनता दल में हो गया. इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, जेडीयू के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर सामाजिक न्याय, साम्प्रदायिक सद्भाव और समतामूलक समाज का निर्माण करने वाली विचारधारा को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक पहल की. हम उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश में जो वर्तमान परिस्थितियाँ है, उसमें सभी वैचारिक साथियों को एकजुट होना चाहिए। देश में अघोषित Emergency है. सब जानते है कि CBI, ED, IT, चुनाव आयोग जैसी Independent और Autonomous constitutional bodies भारतीय जनता पार्टी के प्रकोष्ठ के रूप में कार्य कर रही है.




विलय समारोह में शरद यादव , राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व मंत्री श्याम रजक , राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता , सांसद मीसा भारती, सांसद अश्फ़ाक करीम , सांसद डॉक्टर मनोज झा , सांसद ए॰डी॰ सिंह , विधायक सुदय यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर, प्रो. सुबोध मेहता सहित एलजेडी-आरजेडी के अनेक नेतागण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इससे भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के मजबूत गठबंधन बनाने के संकल्प को मजबूत आयाम मिलेगा और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का जो संकल्प  रहा है उसे भी मजबूती मिलेगी. साथ ही साथ देश मे बढते  महंगाई, नौजवानों के रोजगार की मांग तथा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की राजनीति को मजबूती देने के लिए  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प को पूरा करने मे शरद यादव जैसे अनुभवी नेता के अनुभवों का साथ  लेकर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी .
एजाज ने आगे कहा कि 23 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी का भी राजद में विलय होगा. जो इस बात का संकेत है कि राजद  बिहार में मजबूती के साथ विकल्प की राजनीति में खड़ी है और सभी को यूथ आईकॉन तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन का  विश्वास और संकल्प को आगे  ले जाने मे अपना -अपना योगदान देकर बिहार की जनता के हित मे राजद को  मजबूत करने के संकल्प को लेकर जुड़ रहे हैं जो बिहार के साथ साथ देश की राजनीति के परिवर्तन का कारक बनेगा.

pncb

By dnv md

Related Post