इस बार बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना में शिक्षा विभाग की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पूरी जानकारी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी है. पटना के गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 से 24 मार्च तक कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे. गांधी मैदान में पुस्तक मेला भी लगेगा. दरअसल पिछले 2 साल से कोविड-19 की वजह से बिहार दिवस का आयोजन नहीं हो पा रहा था. 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब बिहार दिवस 22 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन 22 से 24 मार्च तक चलेगा. जल जीवन हरियाली थीम पर बिहार दिवस का आयोजन इस बार होगा. 22 मार्च को शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. समारोह का समापन 24 मार्च को होगा जिसमें राज्यपाल फागू चौहान शामिल होंगे.
22 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर का गायन होगा जबकि 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह की प्रस्तुति एस के मेमोरियल हॉल में होगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार दिवस के मौके पर पुलिस विभाग का डॉग शो और बैंड शो, पुस्तक मेला का भी आयोजन हो रहा है. इसके अलावा बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन और खाने-पीने के स्टाल लगाए गए हैं. पटना हाट मेला, ड्रोन शो , लेजर शो और व्यंजन मेला के माध्यम से बिहार के खानपान की प्रस्तुति की जाएगी. इसके अलावा बिहार के पर्यटक स्थलों की जानकारी बिहार दिवस के कार्यक्रम के माध्यम से दी जाएगी. गांधी मैदान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे.
pncb