पटना पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
हाजत में हुई मौत के बाद भड़के परिजन
सादिकपुर का रहने वाला 30 वर्षीय रंजीत
पटना सिटी के अगमकुआं थाना के हाजत में कैदी की हुई मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक बीते सोमवार की देर रात अगमकुआं आरओबी के पास राहगीरों से मोबाइल छिनतई कर दो अपराधी भाग रहे थे. पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को छीने गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और उसे थाने ला कर पूछताछ की गई थी. वही पूछताछ के बाद उसे हाजत में बंद कर दिया गया। जहाँ हाजत में ही उसकी संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. जिसके बाद आनन फानन में गिरफ्तार अपराधी को एनएमसीएच अस्पताल पुलिस ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस खबर की जानकारी मिलते ही परिजन एनएमसीएच पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर का रहने वाला 30 वर्षीय रंजीत साहनी के रूप में किया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. हाजत में बंद कैदी की मौत का बड़ा मामला होने के बाद पुलिस के आलाधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की छान बिन कर रही है.
PNCDESK